मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

June 01, 2009

क्या एक विवाहित दम्पत्ति को सरेआम PDA की अनुमति केवल और केवल इस लिये है क्युकी वो विवाहित हैं ? और बाकी सब के लिये PDA कानूनन अपराध हैं .

Questioning how an expression of love by a married couple at a public place amounts to obscenity,

हमारी न्याय प्रणाली मे भी अब विवाहित और अविवाहित मे फरक समझा जाता हैं । अगर PDA गलत हैं तो सबके लिये ग़लत होना चाहिये । कॉलेज और युवक युवतियां जो पार्क और सार्वजानिक स्थलों पर मिलते हैं उनके पीछे मोरल पुलिसिंग होती हैं और हजारो पन्ने और आलेख भर दिये जाते बढते हुए "खुले पन " के लिये । हमारे ब्लॉगर मित्र भी पोस्ट लिख लिख कर अपना आक्रोश जताते हैं पर अब किसी ने कोई आपति नहीं की ।
ये सही हैं की उस विवाहित जोडे पर पुलिस कर्मचारियों ने अति की होगी लेकिन क्या अति केवल इस लिये गलत थी थी क्योकि वो विवाहित थे ।

क्या एक विवाहित दम्पत्ति को सरेआम PDA की अनुमति केवल और केवल इस लिये है क्युकी वो विवाहित हैं ? और बाकी सब के लिये PDA कानूनन अपराध हैं .

9 comments:

  1. ये पीडीए क्या है? जवाब में ये मत कहना कि ये पीडीए नहीं जानता।

    ReplyDelete
  2. यह समझ में आता है कि PDA कोई सार्वजनिक प्रेम प्रदर्शन की क्रिया होगी ....तो हमारे विचार से अपने परिवेश के लिए यह सभी के लिए मर्यादाओं के अधीन है ....चाहे वह विवाहित हो या अविविवाहित ?


    हिन्दी चिट्ठाकारों का आर्थिक सर्वेक्षण : परिणामो पर एक नजर

    ReplyDelete
  3. Perhaps PDA means "Public display of affection"

    ReplyDelete
  4. PDA का अर्थ नीरज ने बता दिया हैं । आज कल ये टर्म इतना आम हैं की अर्थ बताने की जरुरत नहीं लगी

    ReplyDelete
  5. इससे क्या फर्क पड़ता है ...चाहे कोई विवाहित हो या अविवाहित ...चाहे जैसा भी नियम हो ...वो दोनों पर लागू होता है

    ReplyDelete
  6. बिल्कुल प्रतिबंध होना चाहिये इन लोगों पर क्या इन लोगों को घर पर कमरा नहीं मिलता है, कि कहीं भी शुरु हो जाते हैं।

    ReplyDelete
  7. यह कौन तय करेगा कि कितनी मात्रा में पीडीए सही है और कितनी मात्रा अधिक होने से यह गलत हो जायेगा?
    अब कृपया भारतीय संस्कृति की दुहाई ना दें कोई..

    ReplyDelete
  8. अपनी समझ से तो बाहर है ये| वैसे एक किताब पढ़ी थी महानगरीय जिंदगी के बारे में, चाल या ऐसी ही एक बहुत छोटे घर में रहने वाला अधेड आदमी एकदम से अपनी बीबी को जिद करके बाहर ले जाने लगा और देर रात तक बाहर घुमते रहते| उसकी बीबी समेत सबको बहुत अजीब फीलिंग होने लगी| बाद में खुलासा होता है कि इस बहाने से वो अपने नवविवाहित बेटे और पुत्रवधू को स्पेस दे रहा था|

    ReplyDelete

Blog Archive