मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

April 24, 2009

आप उत्तर दे सके तो भी अच्छा हैं अन्यथा आप के मन मे जो सवाल हो उन्हे यहाँ बांटे ।

अभी दो नन्ही कालिया "आकृति और शन्नो" को हम लोगो ने खोया हैं, इश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे । उनकी मृत्यु ने मन को बहुत कलेश दिया और स्कूल पर उठे सवालों से मेरे मन मे जो सवाल आए उन्हें आप के साथ बाँट रही हूँ ।

  1. क्या स्कूल सच मे जिम्मेदार हैं अगर किसी बच्चे की मृत्यु { किसी लम्बी या ला इलाज बिमारी के कारण } स्कूलमे हो जाती हैं ?
  2. क्या किसी भी स्कूल के लिये ये सम्भव हैं की वो हर बीमारी से सम्बंधित प्राथमिक उपचार की सुविधा स्कूल के मेडिकल रूम मे उपलब्ध रखे ??
  3. माता पिता या अभिभावक कितना जिम्मेदार हैं अपने बीमार बच्चो को स्कूल भेजने के लिये ?
  4. क्या स्कूल को अधिकार हैं कि किसी भी बच्चे को अपने स्कूल मे भरती करने से मना करदे जो किसी लम्बी बीमारी से ग्रसित हैं या जिस की बीमारी ला इलाज हैं क्युकी स्कूल के पास उस बिमारी का प्राथमिक उपचार नहीं हैं
आप उत्तर दे सके तो भी अच्छा हैं अन्यथा आप के मन मे जो सवाल हो उन्हे यहाँ बांटे ।

No comments:

Post a Comment

Blog Archive